Sendhav Namak Ke Laabh Aur Upyog
http://sadhnaaursiddhi.blogspot.in/
सैन्धा नमक
सैन्धा नमक को लाहोरि नमक , सान्ध्र नमक के नाम से भी जाना जाता है | यह नमक प्रकृति द्वारा प्रदत्त चट्टानों द्वारा प्राप्त होता है | इसलिए अँग्रेज़ी में इस नमक को रॉक सॉल्ट के नाम से जाना जाता है|
इस नमक में कई प्राकृतिक गुण होने के कारण स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है|
इस नमक का प्रयोग व्रत या उपवास में
भी किया जाता है | हाई ब्लड प्रेशर के रोगी
भी इस नमक का प्रयोग करते हैं |
इस प्रकार सैन्धा नमक अपने गुण के कारण बहुत ही उपयोगी है |
इस नमक का प्रयोग फर्स पर पोछा लगाने मे भी किया जाता है |
फर्स पर पोछा लगाने से कीटाणु समाप्त होने के साथ ही घर में मौजूद
नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है |
सैन्धा नमक का प्रयोग स्नान में भी बहुत
लाभदायक होता है | रोगी व्यक्ति को पानी में
सैन्धा नमक मिलाकर स्नान करा दिया
जाए तो वह जल्द ही स्वस्थ महसूस
करने लगता है | क्योंकि जब मनुष्य के
शरीर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर
जाती है तब वह किसी ना किसी रोग से
ग्रस्त हो जाता है चाहे वो रोग मानसिक हो
या शारीरिक | सैन्धा नमक से स्नान 3
दिन या 11 से 21 दिन तक भी किया जा
सकता है | एक स्वस्थ व्यक्ति को महीने
में या हफ्ते में एक बार सैन्धा नमक से
स्नान अवश्य करना चाहिए | पानी में
इस नमक को मिलाकर स्नान करने के बाद
ही साबुन या शेम्पू का प्रयोग करना चाहिए |
अक्सर छोटे बच्चे बार-बार बीमार पड़ जाते हैं या उन्हें नज़र भी लग जाती है
तो ऐसे बच्चों के लिए सैन्धा नमक से स्नान लाभदायक होता है |
very useful
ReplyDelete