Monday, June 15, 2015

छिपकली को कैसे भगाए (how to remove lizard from home)

                                                                        छिपकली को कैसे भगाए

 


अक्सर हम देखते हैं की ग्रीष्म ऋतु में छिपकली घरों में आ जाती हैं | रसोई में भी छिपकली रहने लगती हैं इनको निकालना बहुत मुश्किल होता है | क्योंकि इनको ढूंडना भी आसान नहीं होता | छिपकली आसानी से बाहर निकल आती है यदि यह उपाय किया जाए|


सबसे पहले रसोई की खिड़कियाँ बंद कर दें| और रसोई में जो भी अलमारियाँ या दराज हैं उन्हें खोल दें क्योंकि छिपकली कहीं भी छुपी होती है | अब गैस चूल्हा जला कर उस पर लोहे का तवा को रख कर गर्म होने दें| जब तवा अच्छी तरह तपने लग जाए तब गैस चूल्हा बंद कर दें और उस तवा पर करीब २० से २५ ग्राम कपूर रख दें कपूर डालते ही उसका धुँआ उठने लगेगा तब तुरंत रसोई से बाहर आ जायें और बाहर से दरवाजा बंद कर दें ताकि धुँआ रसोई से बाहर ना निकले  आधे घंटे बाद रसोई का दरवाजा खोलें और देखें छुपी हुई छिपकली धुआँ की घुटन से बाहर आ जाएगी| अगर नहीं आए तो दूसरे दिन फिर से ये विधि अपनाएँ | कई बार तो छिपकली अपने आप ही धुएँ से घबराकर भाग जाती है| कपूर के धुएँ से और भी कई कीड़े मकोडे या सूक्ष्म जीवाणु या तो मर जाते हैं या बाहर निकल जाते हैं | 

 

एक बात का ध्यान रखें तवा पर कपूर रखने से पहले गैस चूल्हा बंद करना है अन्यथा कपूर में आग लग जाएगी| 

No comments:

Post a Comment