Saturday, June 13, 2015

मस्सा हटाने का घरेलू उपाय (mole removel)


                                                                  मस्सा हटाने का घरेलू उपाय

 




आमतौर पर हम देखते हैं की कुछ लोगों के चेहरे पर मस्से हो जाते हैं, किसी के कम मात्रा में होते हैं और किसी को बहुत ज़्यादा मस्से हो जाते हैं और ये मस्से चेहरे को बहुत बदसूरत बना देते हैं | किसी को जन्म से ही होते है और किसी को किसी भी उम्र में हो जाते हैं | इनका इलाज कई तरीके से किया जाता है | परंतु यहाँ एक सरल और घरेलू इलाज  बताया जा रहा है जिसके द्वारा मस्से को घर में ही कम समय में बिना दर्द के हटाया जा सकता है|


एक छोटी चम्मच खाने वाला सोडा और एक छोटी चम्मच खाने वाला चूना जो की पान की दुकान पर मिल जाता है दोनो को बराबर मात्रा मे लेकर मिला लें पेस्ट के रूप में बन जाए इसके लिए थोड़ा पानी मिला लें और इस पेस्ट को मस्से पर लगाएँ लगाते समय ध्यान रखें की त्वचा पर ना लगने पाए कुछ ही सेकेंड  में मस्सा घुलना सुरू हो जाएगा यदि किसी प्रकार की जलन महसूस हो तो पानी से धो लें और कोई आंटिसेप्टिक क्रीम लगा लें | यदि मस्सा पूरी तरह गायब नहीं हुआ है तो दो से तीन दिन के बाद दोबारा पेस्ट बना कर लगाए इस प्रकार से मस्सा भी गायब हो जाएगा और दाग भी नहीं आएगा | यह नुस्ख़ा आजमाया हुआ है |





No comments:

Post a Comment