Thursday, June 11, 2015

बालों की समस्या और उपाय (hair problems and treatment)

                                                             बालों की समस्या और उपाय



    




खूबसूरत बालों की चाहत हर किसी को होती है| खूबसूरत बाल हमारे सौंदर्य में चार चाँद लगा देते हैं | परंतु आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों की देखभाल ना होने के कारण बाल झड़ने लगते हैं | और उनमें रूसी हो जाना आम बात हो गयी है | सफेद बाल की समस्या आज के समय में सभी को है | अतः कोई ऐसा उपाय हो जो बालों की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाता हो और बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाता हो

ऐसा अचूक नुस्ख़ा प्रस्तुत है |





एक लोहे या स्टील के बर्तन में एक लीटर पानी लें और इसमें  १००ग्राम शिकाकाई की फलियाँ, १०० ग्राम सूखा आमला, २ चम्मच त्रिफला पावडर, २ चम्मच मैथी के दाने, १०-१२ लौंग डाल कर धीमी आँच पर उबालें जब पानी आधा रह  जाए तब उतार कर चलनी से छान लें और थोड़ा ठंडा होने पर आवश्यकतानुसार मेहंदी पावडर मिला लें | और करीब दो घंटे के लिए रख दें |

 

 मेहंदी बालों में लगाने से पहले बाल धुले और साफ होने चाहिए| मेहंदी १ से २ घंटे तक बालों में लगी रहने दें| उसके बाद पानी से अच्छी तरह धो कर बालों में सरसों का तेल अच्छी तरह लगाएँ | 

 

करीब आधा घंटे बाद शैम्पू से धो लें | इस प्रकार यह प्रयोग १०-१५ दिन बाद दोबारा करें कुछ ही दिनों में बाल स्वस्थ और सुंदर हो जाएँगे|  असमय सफेद हुए बाल दोबारा काले हो जाएँगे | बाल झड़ना भी बंद हो जाएँगे|

No comments:

Post a Comment