Sunday, July 2, 2017

be carefull from hackers (ऑनलाइन चोरों से सावधान )

                                                         ऑनलाइन चोरों से सावधान 






पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि कई लोगों का उनके बैंक खातों से पैसा गायब हो गया | और लोग समझ नहीं पाते कि ऐसा कैसे हो गया | आजकल सभी कार्य ऑनलाइन ही होता है | ऐसे में कुछ चोर ऑनलाइन किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति  का अकाउंट हैक कर लेते हैं और उनके अकाउंट से पैसा निकल जाता है | और फिर ढेर सारी परेशानी का सामना लोगों को झेलना पड़ती है |  


अक्सर ईमेल्स भी कुछ इस प्रकार से आते हैं कि  paytm में पैसे पाएं और कुछ लिंक दिए हुए होते हैं जिनको क्लिक करते ही बहुत सारी इनफार्मेशन मांगी जाती है और लोग झांसे में आ कर अपनी इनफार्मेशन दे देते हैं | ये इनफार्मेशन गोपनीय होती है जिसको पाकर चोर अकाउंट से पैसे गायब कर देते हैं |
कुछ लोग अपने फेसबुक अकाउंट में अपनी जन्म की तारीख लिख देते हैं | इस को देख कर भी लोग अकाउंट हैक कर लेते हैं | तो आजकल बहुत सावधान रहने की जरूरत है | 



कभी भी कोई कॉल  आये और किसी भी प्रकार की जानकारी मांगी जाये तो कभी फोन पर नहीं बताएं | बैंक जाकर ही बताना चाहिए अन्यथा बहुत परेशानी हो सकती है | 


कई बार कुछ ऐसे ईमेल्स भी आते हैं जिसमें लिखा होता है कि मेरे पास करोड़ों की पैतृक संपत्ति है | वो दान करना चाहते हैं और उसके लिए वो लाखों रुपये की डिमांड करते  हैं | और उसके बाद करोड़ों रुपये भेजने की बात करते हैं तो इस प्रकार के ईमेल्स सिर्फ चोर ही भेजा करते हैं | 



कुछ घटना मोबाइल कंपनी के नाम पर भी हुई हैं | कुछ फर्जी लोग मोबाइल कनेक्शन डिस्काउंट रेट पर देने की बात करते हैं | कॉल रेट भी सस्ता बताते हैं लोग इन की बातों के झांसे में आकर जरूरी डॉक्यूमेंट दे देते हैं | और पैसे देकर सिम भी ले लेते हैं जिसके विषय में बताया जाता है कि यह सिम वेरिफिकेशन के बाद चार दिन में प्रयोग करने लायक हो जाएगी और वो कभी स्टार्ट नहीं होती | और डॉक्यूमेंट भी चले जाते हैं जिनका दुरुपयोग हो सकता है | इसलिए सावधानी बरतनी बहुत जरुरी है | हमेशा सिम को किसी मोबाइल कंपनी सेंटर में जाकर ही लेना चाहिए | 



अभी ज्यादातर लोग व्हाट्स अप का प्रयोग कर रहे हैं | जिसमें कुछ इस तरह के मैसेज  आते हैं कि यह लिंक ज्वाइन करो और पैसे कमाओ परन्तु कुछ नहीं मिलता यह भी लोगो को ठगने का एक तरीका है | इसके अलावा कई मोबाइल एप्प ऐसी शुरू हुई हैं जिसमें लिखा होता है कि विज्ञापन को क्लिक करके कमाएं इसमें भी कुछ हासिल नहीं होता इसमें भी लोगों को सिर्फ ठगा ही जाता है | 



तो आजकल के समय में इन ठगों चोरों और जालसाजों से सावधान रहना चाहिए | 

No comments:

Post a Comment