Monday, July 25, 2016

care of oily face (तैलीय त्वचा से मुक्ति के उपाय)













अक्सर गर्मियों मे चेहरे की त्वचा तैलीय हो जाती है | बार बार चेहरा धोने पर भी चेहरा चिपचिपा हो जाता है | दिखने में बहुत खराब लगता है | यहाँ दिए कुछ खास उपायों द्वारा तैलीय त्वचा से मुक्ति पाई जा सकती है |







एक कटोरी में मुलतानी मिट्टी का एक टुकड़ा पानी डालकर रख दें | बाजार में मुलतानी मिट्टी पिसी हुई भी मिल जाती है | जब मुलतानी मिट्टी फूल कर घुल जाए तब इसे एक चम्मच से चला कर गाढ़ा पेस्ट जैसा बना लें | एक खीरा लें और इसको आवश्यकतानुसार कद्दुकश कर लें और चलनी से छान कर रस निकाल लें | इस रस को घुली हुई मुलतानी मिट्टी में मिला कर पतला घोल बना लें | और किसी ब्रश या रूई के फाहे से पूरे चेहरे पर लगा लें | बचा हुआ मिश्रण फ्रिज में रख दें |







इस पैक को दस से पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें | जब अच्छी तरह सूख जाए तब चेहरे को पानी से धो लें |
और चेहरे पर किसी अच्छी कंपनी का टोनर लगाएँ | इस प्रकार गर्मियों में इस पैक को दिन में तीन बार लगाएँ |

और कुछ ही दिन बाद चेहरा तेल रहित और चमकदार हो जाएगा | मुँहासे होने भी बंद हो जाते हैं |

No comments:

Post a Comment