Kidney Stone Home Remedy (पथरी का इलाज )
पथरी का इलाज
गुर्दे में पथरी हो जाने पर बहुत अधिक पीड़ा हो जाती है| छोटी-छोटी पथरियाँ पानी ज़्यादा मात्रा में पीने से आसानी से निकल जाती हैं | परंतु बड़ी साइज़ की पथरी आसानी से नहीं निकल पाती हैं | उन्हें दवाइयाँ द्वारा गला कर निकाला जाता है जिसमें कई महीने भी लग जाते हैं और असहनीय दर्द भी सहन करना पड़ता है |
कई पथरियाँ ऐसी होती हैं जो ना तो ग़लती हैं और ना ही बाहर निकलती हैं तब ओप्रेशन करके उन्हें बाहर निकाला जाता है| कई लोगों को बार -बार पथरी बनती है| कुछ लोग कैल्सीयम खाते हैं तो भी पथरी बन जाती है | पथरी को आसानी से निकाला जा सकता है |
आयुर्वेद में पथरचट्टा या पाषानभेद का पौधा पथरी को गला कर बाहर निकाल देता है| इस पौधे की पत्तियाँ पीस कर उसका रस सुबह शाम पीने से मात्र चार से पाँच दिनों मे छोटी मोटी पथरी निकल जाती है | ज़्यादा बड़ी पथरी हो तो ज़्यादा दिन सेवन करना चाहिए| इस पौधे की सिर्फ़ तीन से चार पत्तियाँ एक बार में ली जा सकती हैं | यदि संभव हो तो चबा-चबा कर भी पत्तियों को खाया जा सकता है | पथरी निकालने के साथ-साथ यह पथरी से होने वाले दर्द से भी राहत दिलाता है|
No comments:
Post a Comment