Tuesday, September 10, 2013

Hanuman Chalisha ke chamatkar

 


हनुमान चालीसा के चमत्कार 
हनुमान चालीसा का पाठ करने से दुःख तकलीफ से छुटकारा मिल जाता है | इसीलिए हनुमान जी को शंकट मोचन भी कहा जाता है | मंगलवार और शनिवार को भक्त विशेष रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया करते हैं|
   
परंतु कई बार भक्त को पूरी तरह लाभ नहीं मिलता मनोकामना पूर्ण नहीं हो पाती | यदि हनुमान चालीसा पढ़ने से पहले रामायण में लिखी हुई यह चौपाई 27 बार पढ़ ली जाये तो निश्चित ही लाभ प्राप्त होता है | 



यह चौपाई जाम्बवन्त जी ने हनुमान जी को उनकी शक्तियों को अहसास दिलाने हेतु सुनाई थी जिसे सुनकर हनुमान जी को अपनी अपार शक्तियां का अहसास हो गया था और वो लंका नगरी की ओर प्रस्थान करने के लिए तैयार हो गए थे | 



और जब भी कोई भक्त प्रभु हनुमान जी को यह चौपाई सुनाता है तब निश्चित ही मनोकामना पूर्ण होती है |
स्तुति इस प्रकार है------ 

स्तुति मन्त्र : || 
 कहइ रीछपति सुनु हनुमाना काचुप साधी रहेहु बलवाना, 
 पवन तनय बल पवन समाना बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना, 
 कवन सो काज कठिन जग माहिं जो नहीं होई तात तुम पाहि || 


 

No comments:

Post a Comment