Thursday, June 8, 2017

Information of sadhna

                                                           साधना क्या है | 


आजकल हम देखते हैं की बहुत से नए- नए गुरु यूट्यूब बना कर लोगों को गुमराह कर रहे  हैं | 

यूट्यूब पर ही ढेर सारे गुप्त मन्त्र बता दिए जाते हैं | और मन्त्र जाप करने की सलाह दी जाती है | 


यूट्यूब पर टोने टोटके या पूजा पाठ बताया जाता था वहाँ तक ठीक था परन्तु अब तो साधना से सम्बंधित भी यूट्यूब पर विधान बताये जा रहे हैं जो की अत्यंत खतरनाक साबित हो सकते हैं |


 तीसरा नेत्र खोलने हेतु या कुण्डलिनी जागरण हेतु तथा चक्र जागरण जैसे विधान यूट्यूब के माध्यम से बताया जा रहा है  | जबकि इन विधानों का अलग ही तरीका है |


 हिमालय में मौजूद सिद्ध योगियों के सानिध्य में रहकर ये विधान और साधनायें संपन्न होती हैं | बाजार में बहुत सी किताबें भी  प्रकाशित हो चुकी हैं | परन्तु वो सब बेकार ही होती हैं | कुछ लोग मानसिक रूप से बीमार हो गए ऐसे अधूरे ज्ञान को पढ़ कर एक अजीब सा भय मन में बैठ जाता है | इसलिए इस प्रकार की कोई भी साधना विधान किसी किताब या यूट्यूब पर देख कर नहीं करना चाहिए | और न ही किसी मन्त्र को उच्चारित करना चाहिए | इस से बहुत ज्यादा नुक्सान होता है | 


सबसे अच्छी साधना मनुष्य द्वारा अच्छे कर्म हैं |  अच्छे कर्मों द्वारा ही मनुष्य अपना भविष्य संवार सकता है |  सभी प्राणियों के प्रति प्रेम रखना चाहिए तथा हिंसा से बचना चाहिए | यही सच्ची साधना है |

No comments:

Post a Comment