खाँसी आमतौर पर मौसम बदलने पर हो जाती है| और कई बार ये खाँसी बहुत दीनों तक बनी रहती है दवा लेने पर भी पूरी तरह नहीं जाती | वैसे तो खाँसी ठीक करने हेतु कई आयुर्वेद दवाइयाँ हैं | परंतु कई बार खाँसी इतनी ज़्यादा तकलीफ़ देने लगती है और आयुर्वेद दवा भी पूरी तरह ठीक नहीं कर पाती है | यहाँ खाँसी ठीक करने का एक अचूक नुस्ख़ा प्रस्तुत है|
बाज़ार से पंसारी की दुकान से काली पीपल ले आएँ और उसे तवे पर भून ले भूनने पर वो फूल कर मोटी हो जाती है तब उसको पीस कर चूर्ण बना लें अब इस चूर्ण को शहद में मिला कर रोगी को दिन में तीन से चार बार दें | दो से तीन दिन में पुरानी खाँसी भी ठीक हो जाती है |
No comments:
Post a Comment