Showing posts with label obesity and diseases. Show all posts
Showing posts with label obesity and diseases. Show all posts

Thursday, March 29, 2018

Obesity and diseases







मोटापा और बीमारियां


आज की भागदौड़ की जिंदगी में घर में बना हुआ खाना बहुत ही कम खाया जाता है | और काम की व्यवस्तताओं के बीच समय के अभाव में लोग बाहर का ही खाना लेकर भूख मिटाते हैं | परन्तु बाहर बिकने वाला भोजन स्वास्थ्य वर्धक नहीं होता | परिणाम स्वरुप लोग भयंकर से भयंकर बीमारी का शिकार बन जाते हैं | रेस्टोरेंट में मिलने वाला भोजन शुद्ध  तेलों में नहीं बनाया जाता | समोसे पूरी जैसी तल  कर बनाई हुई  वस्तुओं से बचा हुआ तेल को छान कर उसमें सब्जियां बनाई जाती हैं | यह तेल बहुत ही हानिकारक होता है और लिवर को ख़राब कर देता है | लिवर कमजोर होता जाता है और फिर कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं | हृदय रोग  (heart disease ), मधुमेह और भी कई जानलेवा बीमारी बाहर के खाना खाने से उत्पन्न होती हैं | जिसमें सबसे मुख्य वजह  है कि तले हुए तेल को दोबारा प्रयोग में लाना | अक्सर देखा जाता है कि हलवाई तले हुए तेल को बच जाने पर उसे फेंकता नहीं बल्कि उसी तेल में ताजा तेल मिला कर तलना शुरू कर देता है | इस प्रकार से हलवाई शुद्ध तेल में जहरीला तेल मिला देता है और कई लोगों को बीमार बनने पर मजबूर कर देता है | भारत में सड़कों पर खाना बेचने वालों की कोई जाँच नहीं होती और वो ज्यादा शिक्षित भी नहीं होते | अज्ञानता के अभाव में जहरीला भोजन बना कर खिला देते हैं | सरकार को  इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए |इस प्रकार के भोजन से दिनों दिन लोग मोटापे का शिकार बनते चले जाते हैं |




अशुद्ध तेल लिवर को कमजोर और निष्क्रिय बना देता है और मनुष्य दिनों दिन मोटापे का शिकार होता चला जाता है |  साथ ही मधुमेह , थाइरोइड , Gall Bladder में पथरी और Kidney में बीमारियां हो जाती हैं |





बीमारियां होने के कई वजह होती  हैं परन्तु अशुद्ध तेल सबसे बड़ी  वजह बन गया है |