Showing posts with label benefits of vics vaporub. Show all posts
Showing posts with label benefits of vics vaporub. Show all posts

Saturday, July 15, 2017

benefits of vics vaporub (विक्स वेपोरब के फायदे )

                                                     विक्स वेपोरब के फायदे 


शर्दी जुकाम होते ही विक्स वेपोरब  का प्रयोग किया जाता है | विक्स वेपोरब को छाती, पीठ, गले, और नाक के आस- पास  प्रयोग करने से शर्दी से काफी राहत मिलती है | परन्तु इसके अलावा विक्स वेपोरब (vicks vaporub)  से और भी बहुत से फायदे हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते |



 जब शर्दियों में होंठ फटने लगते हैं और दरारें बन जाती हैं यहाँ तक कि  उसमें  से  रक्त भी निकल जाता है  तब बहुत दर्द होता है बोलने चालने में भी तकलीफ होती है | यदि दिन में दो से तीन बार हल्की सी विक्स वेपोरब फटे हुए होंठों पर लगा ली जाये तो होंठ (lips) जल्दी नरम और मुलायम (soft) हो जाते हैं |




 यदि चेहरे पर (pimple) या मुहांसे होते हैं तो उन पर भी विक्स वेपोरब लगाने से पिम्पल ठीक हो जाते हैं साथ ही दाग भी कुछ ही दिनों के प्रयोग से चले जाते हैं |

 


 अक्सर कोहनी  (elbow) पर काले धब्बे पड़ जाते हैं इन धब्बों पर भी विक्स वेपोरब लगाते रहने से कोहनी नर्म मुलायम और दागरहित (spotless)  हो जाती है | 




पैरों की फटी एड़ियां बहुत तकलीफ देह होती हैं और पैरों को बदसूरत बना देती हैं तो रोजाना पैरों में विक्स   वेपोरब लगाने से कुछ ही दिनों में फटी एड़ियां (crack heel) नर्म मुलायम और सुन्दर हो जाती हैं |

 


 गर्भावस्था में स्त्रियों के पेट पर स्ट्रेच मार्क्स (stratch marks) हो जाते हैं और बच्चे के जन्म के बाद पेट की त्वचा ढीली हो जाती है यदि विक्स का नियमित प्रयोग किया जाये तो त्वचा का ढीलापन ख़त्म हो जाता है और स्ट्रेच मार्क्स भी गायब  हो जाते हैं | 

 

जुकाम होने की स्थिति में गर्म पानी में विक्स वेपोरब डाल कर नाक द्वारा भाप लेने से बंद नाक खुल जाती है और राहत मिलती है |