are you incapable ? ( क्या आप अयोग्य हैं ? )
क्या आप अयोग्य हैं ?
किसी भी व्यक्ति में कमी नजर आती है और लोग उसे अयोग्य समझने लगते हैं | क्या वाकई में कोई अयोग्य होता है ठीक से पता करेंगे तो यह साबित नहीं होगा | अक्सर देखा जाता है कि किसी व्यक्ति का किसी से स्वार्थ पूर्ण होता है तो वो उसको पसंद आता है | वहीँ जब स्वार्थ की पूर्णता समाप्त होने लगती है तब वही व्यक्ति अयोग्य नजर आने लगता है | इसलिए हमेशा स्वयं को स्वस्थ और गुणी समझना चाहिए |
जरुरी नहीं कि जीवन के हर क्षेत्र में सफल रहें | जितनी भी योग्यता है उसमें संतुष्ट रहना चाहिए | क्यूंकि हर व्यक्ति को जो भी मिलता है वो उसके भाग्य और योग्यता के बल पर ही मिलता है | किसी के मूल्यांकन करने से व्यक्ति को अपनी योग्यता को कम या ज्यादा नहीं आंकना चाहिए |
हर व्यक्ति में योग्यताएं होती हैं | उस योग्यता की जरुरत जिसको होती है वही महत्व समझ पाता है | जिस प्रकार एक स्वर्णकार आभूषण बनाने की योग्यता रखता है | परन्तु भूखे व्यक्ति को आभूषण की नहीं एक रेस्टोरेंट की आवश्यकता होती है | इसका मतलब यह नहीं होता की आभूषण बनाने वाले को अयोग्य माना जाये |
ऐसे ही देखा गया है कि जब भी चुनाव होते हैं तो न जाने कितने लोग अपने भावी नेता को समर्थन देने के लिए तैयार हो जाते हैं और जीत हासिल करने के लिए अथक मेहनत करते हैं और जीत हासिल होते ही अक्सर देखा जाता है कि नेता उन समर्थकों को भूल जाता है | और लोक कल्याण न करके स्वयं का हित बनाने में लग जाता है | और अगले चुनाव में भी जीत हासिल करने हेतु धन एकत्रित करने की कोशिश करता है | ऐसे में लोगों को नेता अयोग्य दिखाई देता है जबकि ऐसा नहीं होता नेता वही होता है परन्तु वह अपनी योग्यता का प्रयोग निजस्वार्थ में करता है | जनता के लिए वह अयोग्य साबित होता है | और जिन समर्थकों की बल पर नेता चुनाव जीतता है | उन समर्थकों की योग्यता नेता के चुनाव जितने के बाद बेकार हो जाती है | सिर्फ समय और स्थान परिवर्तित होते हैं योग्यता नहीं |
No comments:
Post a Comment